Search

नोवामुंडी : एमडीओ के विरोध में डंपर ऑपरेटर 28 जुलाई को जेनरल ऑफिस का करेंगे घेराव

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा सेल खदान में एमडीओ के विरुद्ध संयुक्त यूनियनों ने कहा कि शुक्रवार को गुवा सेल जेनरल ऑफिस का घेराव संध्या 4:00 बजे करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही गुवा सेल खदान क्षेत्र में कार्यरत सभी डंपर ऑपरेटरों ने गुरुवार से एमडीओ का विरोध प्रदर्शन को लेकर चार घंटा ही काम करने का निर्णय लिया. सभी डंपर ऑपरेटर चार घंटा से अधिक काम नहीं करेंगे. इस दौरान सेल कर्मियों को संबोधित करते हुए झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने कहा कि सेल प्रबंधन गुवा सेल खदान को एमडीओ का नाम देकर एक निजी कंपनी के ठेकेदार को देना चाह रही है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-naxalites-do-posterity-in-sonua-oppose-setting-up-of-crpf-camp/">चाईबासा

: नक्सलियों ने सोनुआ में की पोस्टरबाजी, सीआरपीएफ कैम्प लगाने का किया विरोध

खदान में निजीकरण नहीं होगा

इसका सभी संयुक्त यूनियन, सेलकर्मी इसका पुरजोर विरोध करते है. गुवा सेल खदान में निजीकरण कभी भी नहीं होने दिया जाएगा. चाहे इसके लिए क्यों ना हमें आंदोलन करना पड़े या सेल का चक्का जाम करना पड़े. सेल में निजीकरण होने से सेल में होने वाली बहाली पूरी तरह से बंद हो जाएगी. यहां के स्थानीय को रोजगार नहीं मिलेगा. और सेल प्रबंधन द्वारा ऐसा करने का हम विरोध करते हैं और किसी भी हालत में एमडीओ को गुवा नहीं आने दी जाएगी. मजदूरों में अभी भी ताकत है कि इसे 10 मिलियन टन तक कर सकता है. जब मजदूरों में इतनी क्षमता है तो बाहर से बुलाकर प्राइवेट को देने की क्या जरूरत. इस आंदोलन में संयुक्त यूनियनों के पदाधिकारियों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के रामा पांडे, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के दुचा टोप्पो, सीटू के मनोज मुखर्जी, सारंडा मजदूर यूनियन के कुल बहादुर, सप्लाई मजदूर संघ के राजेश कोड़ा, झारखंड मजदूर संघ के पंचम जॉर्ज सोय मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-distribution-of-anti-malarial-goods-in-rural-areas/">चाईबासा

: ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया रोधी सामानों का किया गया वितरण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp