Search

नोवामुंडी : दो पड़ोसियों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा थाना क्षेत्र के बिरसानगर दो के रहने वाले बबलू दास व उसके पड़ोसी अशोक पात्रो के बीच गुरुवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई. इस दौरान अशोक पात्रो ने बबलू दास पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे बबलू दास घायल हो गया. घटना के बाद दोनों के परिवार के सदस्य भी आपस में भीड़ गए. बाद में मामला थाना पहुंचा जहां दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर मारपीट का आरोप लगते हुए लिखित शिकायत की. थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने दोनों पक्षों से मिली शिकायत के बाद दोनों पक्षों पर धारा 107 लगाते हुए केस दर्ज किया है. फिलहाल घायल बबलू दास को इलाज के लिए गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बबलू दास ने बताया कि उसे कमर में चोट लगी है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-solar-power-plant-will-soon-be-installed-in-the-college-campus/">घाटशिला

: महाविद्यालय परिसर में जल्द लगेगा सोलर पावर प्लांट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp