Search

नोवामुंडी : गुवा गोलीकांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर चढ़े श्रद्धा के फूल

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : 1980 में हुए गुवा गोलीकांड में 11 आदिवासियों ने अपना बलिदान दिया था, परंतु आज तक किसी ने उन शहीदों को सम्मान देने का कार्य नहीं किया. परंतु जैसे ही झारखंड में झामुमो की सरकार बनी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 8 शहीदों के आश्रितों को नौकरी देकर सम्मान देने का कार्य किया. उक्त बातें गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे झारखंड के कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने अपने भाषण में कही. वे गुवा में श्रद्धांजलि देने के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे. चंपई सोरेन ने आगे कहा कि 2020 में पूरे देश में कोरोना वायरस ने अपनी पकड़ बना ली थी. वैसे समय में झारखंड राज्य के मजदूरों को दूसरे राज्यों से लाने का सहारनीय काम झारखंड के मुख्यमंत्री ने किया. जैसे-जैसे झारखंड में कोरोना पर नियंत्रण हुआ वैसे वैसे झारखंड का पूर्ण विकास भी हुआ. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-global-spirit-private-limited-company-is-spreading-pollution-dirty-water-and-gas-troubled-villagers/">बहरागोड़ा

: ग्लोबस स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी फैला रही प्रदूषण, गंदे पानी व गैस से ग्रामीण परेशान
[caption id="attachment_414023" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/novamundi-shahid-2.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> सभा को संबोधित करते अतिथिगण[/caption]

कोल्हान की धरती से ही बजता था आंदोलन का बिगुल

पारा शिक्षकों की मांग पूरी हुई, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की मांग मानी गई, वृद्धा पेंशन सीमित लोगों को मिलता था परंतु अब झारखंड सरकार में 95 फीसदी लोगों को लोगों को दिया जा रहा है. भाजपा की सरकार में पेंशन देने का कार्य नहीं हुआ था परंतु झामुमो की सरकार में पेंशन देने का कार्य किया गया. उन्होंने कहा कि झारखंड के कोई भी आंदोलन का बिगुल कोल्हान की धरती से ही बजता था. उन्होंने कहा कि गुवा के शहीदों को हमेशा याद किया जाएगा साथ ही सम्मान देने का भी कार्य भी किया जाएगा. मंत्री चंपई सोरेन ने गुवा के जेनरल ऑफिस से लेकर टोपा पीढ़ी तक 2 किलोमीटर जर्जर सड़क के मुद्दे पर कहा कि इस सड़क के निर्माण को लेकर जल्द ही विचार विमर्श किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-most-of-the-hand-pumps-in-the-old-water-are-bad-the-villagers-are-forced-to-drink-the-water-of-chua/">चाईबासा

: पुरनापानी के अधिकांश चापाकल खराब, चुआ का पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/novamundi-shahid-4-c.jpeg"

alt="" width="614" height="276" />  

राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ : जोबा माझी

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री जोबा माझी ने कहा कि झारखंड राज्य बने हुए आज 22 साल हो गए पर झारखंड मुक्ति मोर्चा को छोड़ किसी ने झारखंड के विकास पर ध्यान नहीं दिया. झामुमो ही एक ऐसी पार्टी है जो झारखंड का विकास कर रही है. राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन प्राइवेट स्कूलों के बजाय सरकारी स्कूलों में कराएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह निर्णय लिया है कि इस राज्य में वैसे लोग जो असहाय है वह सरकारी लाभ से वंचित नहीं रहेंगे. झारखंड के विकास के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रण लिया है और झारखंड प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार को तोड़ना चाह रही थी परंतु हमने झारखंड को टूटने से बचा लिया.

इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-cleanliness-fortnight-celebrated-in-government-schools/">बंदगांव

: सरकारी विद्यालयों में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

यह थे मुख्य रूप से उपस्थित

मंत्री जोबा माझी, मंत्री चंपई सोरेन, खसावां विधायक दशरत गागराई, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा नेता बड़कुवर गगराई, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आसपास के गांव के काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp