Search

नोवामुंडी : टाटा स्टील फाउंडेशन का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा के पश्चिमी पंचायत भवन में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय दिशा कार्यक्रम का शुक्रवार देर शाम समापन हुआ. इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान नेटवर्किंग और एडवोकेसी के बारे में बताया गया. इस प्रशिक्षण में समूह की महिलाओं को विशेष रूप से महिलाओं को स्वावलंबी एवं उनके संस्थाओं को निखारने के लिए टिप्स दिए गए. साथ ही पीड़ित महिलाएं जैसे घरेलू हिंसा, जेंडर, भेदभाव, समता, समानता, लैंगिक हिंसा, सरकारी योजना, पीड़िता के लिए कानूनी सलाह का विधिवत सेवा व महिलाओं के हित के कानून से संबंधित विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-case-of-death-due-to-non-availability-of-ambulance-raised-in-the-review-meeting/">डुमरिया

: समीक्षा बैठक में उठा एंबुलेंस नहीं मिलने से हुई मौत का मामला

कार्यक्रम के दौरान ये लोग हुए शामिल

इस दौरान मौके पर टाटा स्टील फाउंडेशन के हेमंत कुमार पंडा, सुदीप्तो दास, दिशा कार्यक्रम के चंदन कुमार मिश्रा, अशोक कुमार सोनी, ट्रेनर तुलसी नायक व संगीता नायक तथा पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी सहित विभिन्न समूह की महिलाएं उपस्थित थीं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp