Search

नोवामुंडी : बड़ाजामदा में कांवरियों के लिए लगाया गया निःशुल्क सेवा शिविर

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी बड़ाजामदा मुख्य मार्ग बड़ाजामदा में निशांत रोडलाइंस द्वारा कांवरियों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया. सेवा शिविर में भोग का वितरण किया गया.  कांवरियों के लिए स्वास्थ्य सेवा शिविर भी लगाया गया. कांवरिया झींकपानी थाना क्षेत्र के हाकुयाम से जल उठाकर नोवामुंडी स्थित मुर्गा महादेव के लिए पैदल जा रहे हैं. सोमवार को मुर्गा महादेव में सभी जलाभिषेक करेंगे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Nishant-Road-1.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" /> इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-organized-a-colorful-program-in-the-closing-ceremony-of-the-education-week/">आदित्यपुर

: शिक्षा सप्ताह के समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Nishant-Road-2.jpg"

alt="" width="720" height="392" /> वहीं नोवामुंडी डीवीसी काली मंदिर के समीप सावन के तीसरे रविवार को बॉटम बीन इलेक्ट्रिकल सेक्शन टाटा स्टील के कर्मचारियों ने अधिकारी आलोक मजूमदार एवं जेना महापात्रा के नेतृत्व में निःशुल्क सेवा शिविर लगाया. शिविर में भी कांवरियों के बीच भोग वितरण किया गया. इस दौरान कांवरिया सेवा दल में संदीप वर्मा, आलोक कुमार, दीपक कुमार, विजय कुमार, घनश्याम पाल, संकट मोचन, केदार गोप, शांतनु चक्रवर्ती, बेलमती सोलंकी सहित अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp