Search

नोवामुंडी : काले बोर्ड से अब हम चलता-फिरता बोर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं : गीता कोड़ा

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : आज देखा जाए तो बड़े-बड़े स्कूलों में स्मार्ट क्लास सुनने को मिलता था. अब सरकारी स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास खोल जा रहे हैं. काले बोर्ड से अब हम चलता-फिरता बोर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं. यह बातें पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने बुधवार को बड़ाजामदा स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में स्मार्ट क्लास के उद्घाटन समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि अभी पढ़ाई का कांसेप्ट बदल गया है. पहले हम लोग रटन पद्धति को अपनाते थे, परंतु आज का युग बदल गया है. अब रटकर याद रखने वाली बात नहीं रह गई है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/NOVAMUNDI-Gita-Koda-1-600x270.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-mla-and-dfo-held-a-meeting-with-panchayat-representatives-on-the-issue-of-wild-elephants/">चाकुलिया

: जंगली हाथियों के मसले पर विधायक और डीएफओ ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
उन्होंने कहा कि बच्चे चलता-फिरता चित्र को देखकर पढ़ सकते हैं, जिसमें उसे याद करने में आसानी हो जायेगी. स्मार्ट क्लास के लिए सरकार भी अब काफी प्रयासरत है. सभी सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास बनाने की योजना चल रही है. अब बच्चे प्राइवेट स्कूलों से दूर होकर सरकारी स्कूलों में अपना नामांकन करा रहे हैं. आज डिजिटल की दुनिया है. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य सांसद गीता कोड़ा, जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोनाराम सिंकु, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नोवामुंडी के इंद्रदेव कुमार, बड़ाजामदा मुखिया लक्ष्मी सोय, दिरीबुरु पंचायत के मुखिया गंगाधर चातोम्बा, मेसर्स श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रतिनिधि अजीत कुमार श्रीवास्तव व अरुण कुमार का स्वागत स्कूल की छात्राओं ने नृत्य कर किया. इसे भी पढ़ें : शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-05-july-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।05 JULY।।कांट्रैक्ट महिला कर्मियों को मिलेगा मातृत्व अवकाश।।तबरेज के हत्यारों को सजा।।रांची में सरेशाम हत्या।।नेपाल के पानी से बिहार में बाढ़!।।सीधी की घटना पर राहुल ने बीजेपी को घेरा।।समेत कई अहम खबरें।।
उसके बाद मुख्य अतिथि सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु ने फीता काटकर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि आज के परिवेश में सरकारी स्कूलों में बड़ाजामदा स्थित श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय स्मार्ट क्लास की सुविधा, संपूर्ण विद्यालय कैंपस में पेबर्स ब्लॉक का कार्य, विद्यालय सभागार एवं 2 वर्ग के कक्षा की छत का मरम्मत, विद्यालय असेंबली स्टेज का सौंदर्यीकरण, स्थानीय स्तर पर नियुक्त शिक्षकों के मानदेय अंतर्गत प्रोत्साहन राशि का योगदान दिया गया है. बालाजी कंपनी द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य है. इसे भी पढ़ें : अजित">https://lagatar.in/35-mlas-came-in-ajit-pawars-meeting-and-13-in-sharad-pawars-meeting/">अजित

पवार की बैठक में 35 और शरद पवार की मीटिंग में 13 विधायक आये, गिले-शिकवे के साथ आरोप-प्रत्यारोप के तीर चले
साथ ही इस विद्यालय को सुसज्जित करने में आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार श्रीवास्तव के अथक प्रयास से ही यह संभव हो पाया है. इसी स्कूल के प्रधानाचार्य को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है. कार्यक्रम के अंत में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नोवामुंडी के इंद्रदेव कुमार ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन राकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार श्रीवास्तव ने किया. अंत में सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु ने बच्चों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/growing-political-stature-of-nitish-kumar/">नीतीश

कुमार का बढ़ता सियासी कद
इसमें बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड कक्षा 6 के भागवती गोप को दिया गया. 100% अटेंडेंस के लिए कक्षा 5 के माझी पूर्ति पुरस्कृत किया गया. चाइल्ड कैबिनेट का अवार्ड कक्षा 7 के सुमित सुरीन को दिया गया. मोस्ट एक्टिव एसएमसी सदस्य का अवार्ड दुर्गा देवी को दिया गया. शिक्षा प्रेमी का अवार्ड योगेंद्र प्रसाद गुप्ता को दिया गया. बेस्ट टीचर का अवार्ड अमीना चातोम्बा को दिया गया. इस दौरान मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे और अभिभावक मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp