Search

नोवामुंडी : डीएवी गुवा की छात्राओं ने सीआईएसएफ के जवानों को बांधी स्वनिर्मित राखियां

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के कक्षा छह एवं सप्तम की छात्राओं ने स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की कलाई पर स्वनिर्मित राखी बांधी. रक्षा सूत्र बांध उनके मंगलमय एवं उज्जवल भविष्य की कामना की. डीएवी गुवा विद्यालय के प्रार्थना सभा में आगंतुक सीआईएसएफ के जवानों को सम्मानित कर आरती, तिलक बंदना व अच्छत का छिड़काव कर उनके कलाई पर राखी बांधी गई. इस अवसर पर जवानों ने एकजुट हो स्कूली बच्चों को बेहतरीन टॉफी भेंट स्वरूप देते हुए हर्ष व्यक्त किया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-councilor-ranjan-singh-set-a-target-of-distributing-500-tricolor-flags-so-far-200-have-been-distributed/">आदित्यपुर

: पार्षद रंजन सिंह ने 500 तिरंगा झंडा बांटने का रखा लक्ष्य, अब तक 200 कर चुके हैं वितरित
[caption id="attachment_385813" align="aligncenter" width="492"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Noamundi-rakhi-2.jpeg"

alt="" width="492" height="328" /> केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधती छात्राएं[/caption]

ड्यूटी स्थल पर जाकर छात्राओं ने जवानों को बांधी राखियां

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की रक्षा करने वाले भारत देश के पहरेदार जवान सबके लिए आदरणीय हैं. उनके पहरेदारी एवं देश हित में कर रहे सेवा के कारण ही पूरा देश सुरक्षित है.  इस अवसर पर निरीक्षक एसके ठाकुर ने कहा कि घर से दूर रहने के बाद भी इन बच्चों के द्वारा दिया गया स्नेह अपनापन को दर्शाता है. उन्होंने अपने दिल की बात आते हुए कहा कि यह हम सभी जवान बहनों से दूर नहीं हैं बल्कि बहनों के बीच है. कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्कूली बच्चों के द्वारा ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवानों को उनके ड्यूटी स्थल, सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय, सेल प्लान्ट सुरक्षा चेक गेट एवं खान इंटी चेक गेट पर जाकर राखी बांधी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-jharkhand-bar-council-meeting-against-unexpected-increase-in-court-fee/">आदित्यपुर

: कोर्ट फी में अप्रत्याशित वृद्धि के विरुद्ध झारखंड बार काउंसिल की बैठक

सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक ने की बच्चों की सराहना

इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा निरीक्षक संतोष कुमार ठाकुर,गोविंद सिंह चौधरी, उप निरीक्षक एसके प्रधान, नेमीचंद, एसके सेठी, पी चंद्रकांत व अन्य के कलाई पर बच्चों ने स्वनिर्मित राखी को बांधा. दूसरी ओर सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने बच्चों के द्वारा उठाए कदम की सराहना की एवं आजादी के अमृत महोत्सव से उक्त कार्यक्रम को जोड़, इस इस तरह के कार्यक्रमों को आगे भी किए जाते रहने के लिए बच्चों को संदेश दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp