Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा क्लब मैदान में अंडर-13 गोल्डन बेबी लीग सह नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. मैच में केशरी हार्डवेयर मार्किट फुटबॉल स्टार गुवा और गुवा साई फुटबॉल क्लब गुवा के बीच खोल गया. खेल का समय 15 मिनट निर्धारित था. जिसमें गुवासाई फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी चीनचेन पुर्ति ने पहला गोल किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-many-projects-of-rail-gail-nhai-are-pending-in-the-district-instructions-given-for-action/">जमशेदपुर
: जिले में रेल, गेल, एनएचएआई की कई परियोजनाएं हैं लंबित, कार्रवाई के दिए गए निर्देश दूसरा गोल खिलाड़ी श्याम पूर्ति ने और तीसरा गोल अर्जुन हो ने किया. खिलाड़ी श्याम पूर्ति ने दो गोल कर अपनी टीम को फाइनल में प्रवेश कराया. अन्ततः गुवासाई फुटबॉल क्लब गुवा टीम केशरी हार्डवेयर रेलवे मार्केट को हरा कर फाइनल मे प्रवेश कर गई. मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ फुटबॉलर नारयण हाजरा, शेख हयूल, दिनेश नाग, अनूप नाग, नरेश दास, चुन्नू सिंह, बंसत दास, हरीश पूर्ति ने खिलड़ियों ने परिचय प्राप्त किया. [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : गोल्डन बेबी लीग फुटबॉल टूर्नामेंट : गुवासाई फुटबॉल क्लब की टीम पहुंची फाइनल में

Leave a Comment