Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 किलो की लौह निर्मित प्रतिमा का लगाईं गई है. स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर इस प्रतिमा का अनावरण रविवार को किया गया. इस अवसर पर डीएवी (नई दिल्ली) के निदेशक पीएस -वन जेपी शूर, सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी एवं स्कूल प्राचार्य डॉ मनोज कुमार एवं सेवानिवृत कार्यपालक निदेशक अशोक कुमार वर्मा मौजूद थे.
दूसरी ओर स्कूल परिसर में यज्ञशाला का शिलान्यास सेल संबद्ध महिला समिति की अध्यक्षा स्मिता गिरी, पूर्व अध्यक्षा लाली वर्मा एवं समाज सेविका सुमन पाण्डेय द्वारा किया गया. इस दौरान विद्यालय में वार्षिकोत्सव का भी आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीएवी निदेशक जेपी शूर के साथ-साथ दर्जनों पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वामी दयानंद के जीवन पर आधारित नाटक व नृत्य प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की. विद्यार्थियों ने शिक्षकों के दिशा निर्देश में स्टेज पर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सदर थाना प्रभारी ने ई-रिक्शा चालकों को किया जागरूक
आर्य समाज श्रेष्ठ लोगों का समुदाय
इस दौरान दिल्ली के डीएवी निदेशक जेपी शूर ने कहा कि भारत के महान संत स्वामी दयानंद सरस्वती ने नारा दिया- वेदों की ओर लौटो, यह पूर्णत अनुकरणीय है. आर्य समाज श्रेष्ठ लोगों का समुदाय है और पूरी दुनिया में वसुधैव कुटुंबकम् का बड़ा कार्य कर रहा है. जो भूमंडलीकरण/विश्वग्राम बनाने में सहायक सिद्ध होगा. कार्यक्रम के समायोजन एवं आयोजन में डीएवी संस्था के रांची एआरओ एमके सिन्हा, बोकारो एवं धनबाद जोन के अरुण कुमार, गिरीडीह जोन के पीएस हाजरा, डीएवी बिष्टुपुर प्राचार्य प्रज्ञा सिंह, डीएवी चिरिया प्राचार्य एसके झा, डीएवी झींकपानी प्राचार्य एसके पाठक, डीएवी नोवामुंडी प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां एवं डीएवी बहरागोड़ा प्राचार्य अनूप कुमार का अग्रणी योगदान रहा. मौके पर स्कूल के बच्चों के साथ विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, सेल कर्मी, ग्रामीण, शिक्षा प्रेमी उपस्थित थे.