Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा सेल प्रबंधन की ओर से रविवार को स्वच्छता अभियान चलाकर गुवा बाजार एवं सेल के आवासों में साफ-सफाई की गई. इसके लिए गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने एक सप्ताह पूर्व विभिन्न सेल के अधिकारियों एवं गुवा सेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीके मंडल के साथ बैठक कर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में आवासीय तथा बाजार क्षेत्र में सेल के सफाई ठेका श्रमिकों के द्वारा साफ सफाई की गई. इस मौके पर गुवा सेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीके मंडल ने कहा कि क्षेत्र में गंदगी फैलने से आए दिन लोग बीमार हो रहे है. इससे बचाव के लिए साफ-सफाई बेहद जरूरी है.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया : पोड़ाडीहा में ट्रांसफार्मर जला, अंधेरे में ग्रामीण
जगह-जगह लगाया गया डस्टबिन
सेल कर्मियों को निर्देश दिया गया कि घर में जमा कचरा को व एक जगह इकट्ठा कर कचरा उठाओ वाहन के सुपुर्द करें. कचड़ा को उठाकर उसे एक बड़े गड्ढे में डालकर उसपर मिट्टी डाल दी जा रही है, ताकि यह कचरा यहां वहां ना फैले. सेल प्रबंधन द्वारा जगह-जगह डस्टबिन लगाई गई है, ताकि लोग अपने घर का कचरा उसमें डाल सके. इन कचरों को सफाईकर्मी आकर ले जाएंगे इससे वातावरण भी साफ होगा और लोग स्वस्थ भी रहेंगे.