Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी : बुधवार को नववर्ष पर हिंदू संगठन द्वारा गुवा के विभिन्न जगहों पर भगवा झंडा लगाया गया. साथ ही शाम पांच बजे गुवा रामनगर दुर्गा मंडप के प्रांगण में नववर्ष के अवसर पर खीर-पूड़ी वितरण का आयोजन किया गया है. इस दौरान राष्ट्रीय संघ सेवक के राकेश झा, सुदीप दास, तपन, मनप्रीत सिंह, नवीन कुमार, बेनूधर पान, जग्गू, सागर, उदित, सावन आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ सिंह और रघुनाथ महतो पर बंद हो राजनीति
[wpse_comments_template]