: मदर टेरेसा की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित, 15 यूनिट रक्त हुए संग्रह [caption id="attachment_410046" align="aligncenter" width="545"]
alt="" width="545" height="363" /> कराटे में जीतने वाले प्रतिभागी मेडल व सर्टिफिकेट के साथ[/caption] इस जीत पर गुवा पश्चिमी सिंहभूम झारखंड कराटे टीम की सेंसई लक्ष्मी कुमारी प्रसाद ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष की बात है हमारी टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य के साथ-साथ गुवा का भी नाम रोशन किया है. इस जीत की खुशी के जश्न में सेल के महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी व सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने गुवा कराटे टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि गुवा की कराटे टीम झारखंड राज्य में बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ते हुए दूसरे राज्यों में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. बात दें लक्ष्मी कुमारी प्रसाद गुवा कराटे टीम को बेहतर से बेहतर कराटे का प्रशिक्षण देकर टीम को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment