Search

नोवामुंडी : कांडेनाला के पास हाइवा पलटा, चालक व खलासी घायल

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : बड़ाजामदा से नोवामुंड़ी जानेवाले मुख्यमार्ग के कांडेनाला समीप एक हाइवा (जेएच 05 सीडी 4555) पलट गया. गाड़ी में बैठे चालक एवं खलासी को गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से उसे उठाकर नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार बड़ाजामदा की ओर से एक हाईवा गाड़ी आयरन और लोडकर नोवामुंडी की ओर जा रहा था. इसे भी पढ़ें : दारोगा">https://lagatar.in/ed-raid-continues-on-inspector-meera-singhs-premises-rs-15-lakh-and-eight-mobiles-recovered/">दारोगा

मीरा सिंह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी, 15 लाख व आठ मोबाइल बरामद
कांडानाला पहुंचते ही चालक ने अपना संतुलन खो दिया और हाईवा गाड़ी मुख्य सड़क पर पलट गई. गाड़ी पलटने से हाइवे का अगला हिस्सा अलग होकर सड़क किनारे जाकर पेड़ से जा टकराया. इससे चालक एवं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp