Advertisement

नोवामुंडी : दिरीबुरु पंचायत के लिपुंगा गांव में सैकड़ों ग्रामीण मलेरिया से पीड़ित

Kiriburu (Shailesh Singh) : नोवामुंडी प्रखंड अन्तर्गत दिरीबुरु पंचायत के लिपुंगा गांव में सैकड़ों ग्रामीण मलेरिया व मौसमी बीमारी से पीड़ित हैं. इससे संबंधित खबर लगातार न्यूज में छपने के बाद सिविल सर्जन के आदेशानुसार बड़ाजामदा और रूतागुटू सीएचसी की मेडिकल टीम ने डॉ धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में 5 सितम्बर को लिपुंगा गांव में चिकित्सा शिविर लगाया. इस टीम में डा नागमणि, डा हांसदा, डा विष्णु सरदार, डा सुबोध राय के अलावे फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, एमपीडब्लू, एएनएम आदि शामिल हैं. शिविर में सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग, स्कूली बच्चे, वृद्ध अपना इलाज कराने पहुंचे. बुखार से पीड़ित कई मरीजों की मलेरिया से संबंधित रक्त जांच की गई. गांव में अनेक ग्रामीण मलेरिया, सर्दी-खांसी, बुखार, चर्म रोग आदि से ग्रसित पाये गये. सभी की जांच कर जरूरी दवाइयां दी गई.

[caption id="attachment_410936" align="aligncenter" width="1040"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Kiriburu-Dirisai-1.jpg"

alt="" width="1040" height="780" /> स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे स्कूली बच्चे.[/caption]

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-deputy-commissioner-honored-5-teachers-on-teachers-day/">जमशेदपुर

: शिक्षक दिवस पर उपायुक्त ने 5 शिक्षकों को किया सम्मानित

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Kiriburu-Dirisai-2.jpg"

alt="" width="1040" height="780" />

समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों का इलाज जारी है, क्योंकि मरीजों की संख्या काफी अधिक है. लिपुंगा गांव के मुंडा चरण चाम्पिया, दारा सिंह चाम्पिया व अन्य ग्रामीणों ने लगातार न्यूज और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताते हुये कहा कि अगर लगातार न्यूज हमारे गांव की समस्या नहीं उजागर करती तो आज चिकित्सकों की टीम गांव में नहीं आती. गांव में प्रायः लोग गरीब हैं. इनके पास इलाज कराने व दवा खरीदने के पैसे नहीं हैं. आज के चिकित्सा शिविर से ग्रामीण मरीजों को भारी लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि समय-समय पर सुदूरवर्ती गांव क्षेत्र में भी चिकित्सा शिविर का आयोजन होते रहने से गरीब जनता को चिकित्सा का लाभ मिलता रहेगा. दूसरी ओर डा धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि हमारी पूरी टीम लिपुंगा गांव के मरीजों का इलाज कर रही है. देर शाम तक पता चल पायेगा की वहां कितने मरीजों का इलाज किया गया.

[wpse_comments_template]