Search

नोवामुंडी : पत्नी की हत्या कर पति फरार, मृतका के भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मसाबिला गांव में एक पति के द्वारा अपनी पत्नी को हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मासाबिला गांव की है. मासाबिला गांव निवासी राइसन गुईया ने अपनी पत्नी मीरा पिंगुवा की हत्या कर फरार हो गया है.इसकी सूचना गांव के मुंडा के द्वारा जगन्नाथपुर थाने को दिया गया. जगन्नाथपुर थाना से मसाबिला गांव लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर है. सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-police-broke-illegal-liquor-distillery-and-destroyed-thousands-of-liters-of-java-mahua/">किरीबुरु

 : पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी तोड़ा व हजारों लीटर जावा महुआ किया नष्ट
मृतका मीरा पिंगुवा के चचेरे भाई राम पिंगुवा ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. राम पिंगुवा के अनुसार शनिवार शाम 4 बजे उसकी बहन के ससुराल से फोन आया कि बहन की हत्या कर दी गई है. यह खबर सुनकर जब वह यहां पहुंचा तो अपनी बहन को मृत अवस्था में देखा. मुझे गांव के लोगों ने बताया कि तुम्हारी बहन का पति ही मारपीट कर हत्या कर फरार हो गया है. इसके बाद राम पिंगुवा ने मृतका मीरा पिंगुवा के साथ हुई घटना की थाना में लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया. वहीं शनिवार देर शाम होने के कारण शव को रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp