Search

नोवामुंडी : डांगुवापोसी के मुघदा गांव में गिट्टी का अवैध खनन जारी, प्रशासन मौन

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : ट्रस्ट लाईन माइनिंग मिनरल (TDPL) डांगुवापोसी पंचायत के मुघदा दिगिया ग्राम से गिट्टी खदान सह क्रसर संचालन में अवैध खनन दिन-रात बेरोकटोक जारी है. सुत्रो के अनुसार प्रत्येक दिन 200 हाइवा ट्रक बिना सरकारी पे-बिल के चलाया जा रहा है. ट्रको में क्षमता से अधिक ओवरलोड कर यह अवैध कारोबार जारी है. ट्रक में केवल धर्मकांटा का वजन ही दिया जाता है जबकि अंडरलोड की क्षमता भी उसमें अंकित की जाती है. प्रत्येक ट्रक में प्रशासन का 12000 हजार खानापुर्ति निर्धारित की गई है. गिट्टी माफीया इतने रकम की खानापुर्ति कर खुलेआम अवैध धंधा चल रहे है. डांगुवापोसी से गुवा भाया मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर ही अंचल कार्यालय सहित अन्य सभी थाने स्थित है. इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dangling-electric-wires-in-saldih-township-are-causing-accidents/">आदित्यपुर

: सालडीह बस्ती में झूलते बिजली के तार दे रहे हादसों को दावत

सड़क कि जर्जर अवस्था को जानबूझ कर रखा गया है

इससे स्पष्ट होता है कि यह अवैध धंधा जिला खनन विभाग से लेकर स्थानीय प्रशासन की मिलिभगत के बिना संभव नहीं है. स्थानीय अखबारों में जब यह समाचार प्रकाशित होता है तो अधिकारियों द्वारा संज्ञान तो लिया जाता है किन्तु जांच टीम के आने से पहले सुचना दे दी जाती है कि परिचालन बंद कर दिया जाए. खनन विभाग के लीज रिपोर्ट के अनुसार सीमा से बाहर भी खनन हो रहा है. सड़क कि जर्जर अवस्था को जानबुझ कर रखा गया है की सरकारी अधिकारी खदान तक नहीं पहुंच पाए. माफीया खदान से खानापुर्ति कि राशि बिचौलियों द्वारा खनन विभाग चाईबासा, सड़क परिवहन विभाग चाईबासा, अंचल कार्यालय नोवामुंडी, थाना प्रभारी को पहुंचाते है. यहां तक कि बड़ाजामदा ओपी, किरीबुरु,बड़बील डीटीओ आदि तक को रकम पहुंचाते है. अवैध खनन जगनाथपुर, जैतगढ़, मझगांव, कुमारडुंगी, चम्पुआ आदि के अधिकारियों को मैनेज कर बेरोकटोक दिन-रात किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tribal-native-villagers-do-not-want-to-be-displaced-on-their-own-columbus-hansda/">चाईबासा

: आदिवासी मूलवासी ग्रामीण अपनी इच्छा से विस्थापित नहीं होना चाहते – कोलंबस हांसदा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp