Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी प्रखंड के गुवा थाना अंतर्गत नुईया गांव में ब्रिक्यूटी यूनिट संयंत्र का उद्घाटन शुक्रवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल करने वाले थे. उनकी व्यस्तता के कारण उद्घाटन आज स्थगित कर दिया गया है. यह संयंत्र महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : लाईलोर स्कूल में मिड डे मील शेड और पेयजल की समस्या
इस संयंत्र में सूखे पत्तों से जलावन बनाया जाएगा. इस संयंत्र की स्थापना झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन (जेएसएलपीएस) नोवामुंडी इकाई द्वारा की गई है. इसके उद्घाटन की अगली तिथि जल्द जारी की जाएगी. यह जानकारी झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन जेएसएलपीएस नोवामुंडी इकाई द्वारा दी गई है.
[wpse_comments_template]