Search

नोवामुंडी : गुवा सेल के ठेका श्रमिकों के वेतन में हुई बढ़ोतरी, कर्मचारियों को मिलेगा एरियर

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : एरियर में हुई बढ़ोतरी को लेकर गुवा के ठेका श्रमिकों में खुशी की लहर है. एरियर में हुई बढ़ोतरी की जानकारी झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के अध्यक्ष रामा पांडे ने गुवा स्थित अपने कार्यालय में सेल कर्मियों, ठेका श्रमिक व सप्लाई कर्मियों के साथ बैठक कर दी. विदित हो कि केंद्र सरकार द्वारा एक अप्रैल 2021 से ठेका श्रमिकों का वेतन बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. इसमें 12 रुपये अनस्किल्ड, 14 रुपये सेमी स्किल्ड, 17 रुपये स्किल्ड तथा 20 रुपये हाई स्किल्ड में बढ़ोतरी की गई है. लेकिन 1 अक्टूबर 2021 में केवल एक रुपये हाई स्किल्ड में बढ़ोतरी की गई अर्थात 20की जगह 21 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-girl-accuses-gaushala-police-and-driver-of-vehicle-of-assault/">धनबाद:

गोशाला पुलिस व वाहन के ड्राइवर पर लड़की ने लगाया मारपीट का आरोप

ठेका श्रमिकों को पूरे डेढ़ साल का मिलेगा एरियर

वहीं, एक अप्रैल 2022 से 23 रुपये अनस्किल्ड, 28 रुपये सेमी स्किल्ड, 32 रुपये स्किल्ड तथा 39 रुपये हाई स्किल्ड में बढ़ोतरी की गई है. मिनिमम वेज एक अप्रैल 2022 से 466 रुपये अनस्किल्ड, 581 रुपये सेमी स्किल्ड, 695 रुपये स्किल्ड तथा 811 रुपये हाई स्किल्ड की बढ़ोतरी की गई है. साथ ही ठेका श्रमिकों को पूरे डेढ़ साल का एरियर भी मिलेगा. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा ठेका श्रमिकों के वेतन में की गई बढ़ोतरी को लेकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया गया. वहीं, सेल कर्मियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-of-co-operative-college-took-out-tricolor-rally/">जमशेदपुर

: को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp