: मुहर्रम को लेकर मुस्लिम बस्ती में रही गहमागहमी, पुलिस रही अलर्ट
नोवामुंडी : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने की परिचयात्मक बैठक

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा नवगठित कमेटी की परिचयात्मक बैठक शनिवार को चाईबासा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने की. इस दौरान सांगठनिक कार्यों को सक्रियता के साथ करने पर बल दिया गया. बताया गया कि आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति मोर्चा की भूमिका अहम होगी. कार्यक्रम में मंच संचालन महामंत्री तीरथ जामुदा व धन्यवाद ज्ञापन रानी बांदिया ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, प्रदेश उपाध्यक्ष गीता बालमुचू, महामंत्री विजय मेलगांडी, कोल्हान प्रभारी भूषण पाट पिंगुवा, पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, सराईकेला - खरसंवा जिला संगठन प्रभारी जेबी तुबिड, प्रदेश सदस्य मंगल सिंह गिलुवा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-there-was-commotion-in-the-muslim-colony-regarding-muharram-the-police-remained-alert/">आदित्यपुर
: मुहर्रम को लेकर मुस्लिम बस्ती में रही गहमागहमी, पुलिस रही अलर्ट
: मुहर्रम को लेकर मुस्लिम बस्ती में रही गहमागहमी, पुलिस रही अलर्ट
Leave a Comment