हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर आमाईनगर में देखा गया टीबी मुक्त अभियान के शुभारंभ का सीधा प्रसारण
सहायक श्रमायुक्त के समक्ष विचाराधीन है मामला
फुल एंड फाइनल ग्रेच्युटी का मामला सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय चाईबासा के समक्ष विचाराधीन है. लगभग 400 मजदूरों ने फॉर्म एन भरकर जमा किया है और 33 मजदूरों का ही विचाराधीन चल रहा है. बाकी मजदूरों का फाइल कहां रुका हुआ है इस बात की जानकारी किसी को नहीं है इसी बात को लेकर मजदूर नाराज हैं. बाकी लोगों का फाइल कब खुलेगा? मजदूरों ने यह भी बताया कि रुंगटा माइंस लीज होने की ओर बढ़ रहा है. जिला अध्यक्ष ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हक के लिए आंदोलन नहीं करेंगे तब तक आपको हक नहीं मिलेगा. इसे भी पढ़ें : नूपुर">https://lagatar.in/supreme-court-refuses-to-hear-plea-seeking-arrest-of-nupur-sharma-asked-to-withdraw/">नूपुर
शर्मा की गिरफ्तारी की मांग वाली याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, वापस लेने को कहा
शर्मा की गिरफ्तारी की मांग वाली याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, वापस लेने को कहा
मजदूरों का बकाया ग्रेच्युटी का फाइनल भुगतान करें माइंस
मजदूरों की लड़ाई केवल 33 मजदूरों की नहीं है हमारी पहली मांग है कि लगभग 500 मजदूरों का ग्रेच्युटी का हिसाब है. मजदूरों का बकाया ग्रेच्युटी का फाइनल भुगतान करें. खदान खुलने से पूर्व में मजदूरों ने काम किया है. दूसरा खदानें अगर खुलती हैं तो उन्हीं मजदूरों को काम पर रखा जाए जो मजदूर पहले से काम कर रहे थे तथा उनके परिवार से भी चिन्हित कर परिवार को लोगों को ही काम पर रखा जाए. आगामी 19 सितंबर को 33 मजदूरों के बयान पर सभी मजदूर अपना वेज स्लिप, पहचान पत्र, पीएफ आदि लेकर सहायक श्रम आयुक्त चाईबासा जाएंगे. मौके पर प्रधान वोयपाई, सुदेश लोहरा, ठाकुर सोरेन, लक्ष्मण बालमुचु, चरण सोरेन, बजय देवगम, मार्कस सोए आदि महिला पुरुष मजदूर उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment