Search

नोवामुंडी : पंचायत चुनाव को हो गए 6 महीने, अब तक नहीं आया मुखिया फंड

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : पंचायत चुनाव को 6 महीने हो गए, लेकिन अभी तक मुखिया फंड में योजना के लिए पैसे नहीं आए हैं. इस संबंध में गुवा पश्चिमी पंचायत की मुखिया पद्मिनी लागुरी ने कहा कि योजना का कार्य विभिन्न क्षेत्रों में जारी है. अभी मुखिया फंड में योजना के कुछ पैसा हैं जिससे विकास का कार्य जारी है. बचे हुए मुखिया फंड से विभिन्न क्षेत्रों में योजना को पारित कर विकास का कार्य किया जा रहा है. फिलहाल अभी मुखिया बनने पर 2022 में मुखिया फंड में अभी तक कोई राशि आवंटित नहीं की गई है. वहीं, नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो ने कहा कि बहुत ही जल्द मुखिया फंड में भी राशि भेज दी जाएगी. यह राशि सेंट्रल से आती है. फिलहाल पुरानी योजना की राशि को मुखिया अपने क्षेत्र में खर्च करें. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-enrollment-slow-in-graduation-in-colleges-date-extended/">जमशेदपुर

: कॉलेजों में स्नातक में नामांकन की रफ्तार धीमी, आगे बढ़ाई गई तिथि
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp