Search

नोवामुंडी : सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य- एसडीओ

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी थाना परिसर में सोमवार को जगन्नाथपुर एसडीओ शंकर एक्का की अध्यक्षता में एसडीपीओ किरीबुरू अजीत कुमार कुजूर,एसडीपीओ जगन्नाथपुर इकुड डुंगडुंग, नोवामुंडी बीडीओ अनुज बंदों, सीओ सुनील चंद्र, थाना प्रभारी अंकिता सिंह, महिला थाना प्रभारी आनंद तिग्गा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई. बैठक में नोवामुंडी थाना क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य शामिल हुए. इस बैठक में दुर्गा पूजा गाइडलाइंस की जानकारी देते हुए जगन्नाथपुर एसडीओ शंकर एक्का ने कहा नोवामुंडी थाना क्षेत्र में इस बार बाबूलाइन कॉलोनी को छोड़कर सिर्फ सात जगहों पर दुर्गा पुजा होगी.सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए. अग्निशमन, बिजली विभाग व थाना के नम्बर पंडाल में लगाने का निर्देश दिया.भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश व निकासी द्वार अलग-अलग बनाने, सोशल मीडिया के अफवाहों की सूचना पुलिस प्रशासनिक अधिकारी को देना हैं, रावण की ऊंचाई ज्यादा ना हो, विसर्जन का रूट चार्ट लेकर कहा गया कि मूर्ति विसर्जन के समय कोई नशे में न हो, गिरजाघर, मस्जिद, अस्पताल के सामने गाना नहीं बजाना है. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/complaint-against-former-mla-amit-mahto-in-dhurva-police-station/">पूर्व

विधायक अमित महतो के खिलाफ धुर्वा थाना में शि‍कायत
इसके साथ ही किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर लाइसेंस धारी दोषी होंगे.एसडीपीओ किरीबुरू कुजूर ने कहा दुर्घटना से संबंधित सभी बारीकियों को कमेटी पहले से ध्यान देकर उसे बेहतर करें. इसके साथ शांति व्यवस्था के लिए पंडाल में वॉलिंटियर्स को तैनात करने का निर्देश दिया गया. कोरोना के बाद दो साल बाद हो रहे दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना सभी की जवाबदेही है. इस बैठक में मुख्य रूप से एसआई सुविन्द्र राम, एसआई सुजीत कुमार, मानकी निरंजन बोबोंगा, अनवर खान, अर्जुन दास, साधु सिंह, इजहार राही, राजू प्रसाद, बापी घोष, पीएसएस सदस्य सतीश ठाकुर, अब्दुल मन्नान समेत विभिन्न दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp