Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा थाना क्षेत्र के सेल फुटबॉल मैदान स्थित सेलकर्मी किशोर सिंह के घर से 25 जनवरी की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर रखे अलमीरा का लॉक तोड़कर उसमें रखें लगभग 6 लाख रुपये के सोने के गहने पर हाथ साफ कर दिया. चोरी किए गए सोने के गहनों में एक सोने का हार, एक सोने का चेन, दो सोने का मांग टीका, दो सोने की नथिया, तीन जोड़ा कान का झुमका, दो सोने की अंगूठी, एक चांदी का कमरकस, दो चांदी का बड़ा पायल, पांच चांदी का छोटा पायल शामिल है.
इसे भी पढ़ें :परीक्षा पर चर्चा: आर्यभट्ट सभागार में सीधा प्रसारण, राज्यपाल हुए शामिल
परिवार रिश्तेदार की शादी में जमशेदपुर गया था

सभी गहनों का लागत मूल्य लगभग छह लाख बताया गया है.चोरी की घटना के संबंध में सेल कर्मी किशोर सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को अपने रिश्तेदार की शादी में जमशेदपुर गए हुए थे. घर में ताला बंद कर रात में सोने के लिए अपनी नौकरानी शकुंतला देवी को चाबी दे कर गई थी. परंतु नौकरानी शकुंतला देवी घर पर रात में नहीं सोई. क्योंकि उनकी तबीयत खराब थी. 26 जनवरी को घर की नौकरानी शकुंतला देवी झाड़ू करने घर आई तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है. अंदर जाकर देखा तो अलमीरा का लॉक टूटा हुआ था. तुरंत ही इसकी सूचना सेलकर्मी किशोर सिंह को फोन पर दी गई. सेलकर्मी किशोर सिंह तुरंत ही जमशेदपुर से गुवा के लिए रवाना हो गए. घर पहुंचने पर देखा कि उसके अलमीरा में रखे सोने के सभी गहने चोरी हो गई है. जिसकी अनुमानित राशि लगभग 6 लाख रुपये है.
इसे भी पढ़ें :सरायकेला का नन्हा जगन्नाथ महतो बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित
24 घंटे के अंदर पुलिस ने चोर को पकड़ा
किशोर सिंह ने अपने अस्तर से काफी खोजबीन की परंतु गहनों का कहीं पता नहीं चला. अंत में 26 जनवरी की शाम गुवा थाने में घर में हुई चोरी की घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई. गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने सेलकर्मी किशोर सिंह के घर चोरी की घटना को लेकर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की. और थाना प्रभारी ने रात भर छापामारी अभियान चलाया. 24 घंटे के अंदर शुक्रवार को चोरों को पकड़ चोरी के सभी गहनों को बरामद कर लिया. साथ ही ताला तोड़ने में इस्तेमाल औजार को भी जब्त कर लिया. चोरी करने वाले युवक का नाम आकाश सांडिल उर्फ डोंडु है. उसके पिता मधुसूदन सांडिल गांव सेवानगर गुवा का रहने वाले है . युवक को गिरफ्तार कर किरीबुरू इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का के निर्देशन में चाईबासा जेल भेज दिया गया. इस संबंध में किरीबुरू इंस्पेक्टर विरेंद्र एक्का ने कहा कि अकाश सांडिल के ऊपर पहले से ही कई चोरी का मामला गुवा थाना में दर्ज है. गुवा क्षेत्र में काफी चोरी कर चुका है. इस पर पुलिस की निगरानी बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : नवदुर्गा चंडी यज्ञ संपन्न, मां दुर्गा की शोभा यात्रा में भक्त हुए शामिल
[wpse_comments_template]