Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : झारखंड जेनरल कामगार यूनियन जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने मजदूरों के साथ न्यूनतम मजदूरी एवं बकाया मजदूरी को लेकर शुक्रवार को जेटेया में बैठक किया. बैठक में कहा गया कि उपायुक्त को लिखित आवेदन देने के बाद भी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी एवं बकाया मजदूरी अभी तक नहीं दिया गया है. और ना ही ठेकेदार के ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई की गई. इसी को देखते हुए सभी मजदूरों के साथ मिल कर शनिवार को विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. शनिवार को कार्यस्थल पर प्रदर्शन कर कार्य को बंद किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-green-day-celebrated-at-sant-nandlal-smriti-vidya-mandir/">घाटशिला
: संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मनाया गया ”हरा दिवस” [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : झारखंड जनरल कामगार यूनियन विरोध जुलूस निकाल करेगा प्रदर्शन

Leave a Comment