: अनुमंडल व पुलिस पदाधिकारीयों ने किया गुवा शहीद स्थल का निरीक्षण
अविलंब मांगों को पूरा करने की मांग
[caption id="attachment_412904" align="aligncenter" width="515"]alt="" width="515" height="343" /> बैठक में शामिल महिला ठेका श्रमिक एवं पुरुष ठेका श्रमिक[/caption] रामा पांडे ने कहा कि गुवा सेल अस्पताल मैं नॉन स्टॉप दवाइयों का संघ बर्दाश्त नहीं करेगा. सेल प्रबंधन अस्पताल में सुधार करें. साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहाली करें. साथ ही श्री पांडे ने कहा कि गुवा सेल अस्पताल में गंभीर बीमारी से ग्रस्त सेल ठेका कर्मी को रेफर ना कर उसे गुवा अस्पताल में ही रखा जाता है. जिससे उसकी हालत और गंभीर हो जाती है तथा उसकी मौत हो जाती है. वैसे मरीजों को तुरंत ही रेफर दिया जाए. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-housing-board-issued-orders-to-people-living-in-ews-quarters-to-vacate-the-house/">आदित्यपुर
: आवास बोर्ड ने ईडब्ल्यूएस क्वार्टरों में रहने वाले लोगों को घर खाली करने का जारी किया आदेश मेडिकल बिल का भुगतान भी सेल प्रबंधन अभिलंब करें उसे लंबा प्रोसेस ना करें. सेल ठेका कर्मी के रिटायर होने पर उनके एक आश्रितों को नौकरी दी जाए, सेल कर्मियों के क्वार्टर काफी जर्जर अवस्था में है उसकी मरम्मति अभिलंब की जाए, सप्लाई कर्मियों को स्थाई कर यहां के स्थानीय को भी बहाली में प्राथमिकता दी जाए व गुवा बाजार का सौंदर्यीकरण किए जाने की मांग की गई. बैठक में अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह सहित महिला ठेका श्रमिक एवं पुरुष ठेका श्रमिक मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment