Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे एवं अन्य पदाधिकारियों ने कार्यपालक निदेशक (ईडी) बीके गिरि एवं उनकी पत्नी स्मिता गिरि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के पदाधिकारीयों ने गुवा स्थित ईडी के आवास में शुक्रवार देर शाम सम्मानित किया. ज्ञात हो कि बीके गिरि गुवा सेल में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदस्थापित थे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, JJMP का सब जोनल कमांडर बीरबल गिरफ्तार
वे इसी वर्ष पदोन्नति पाकर भिलाई के कार्यपालक निदेशक बने हैं. इस दौरान झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के लोगों ने कार्यपालक निदेशक बीके गिरि को भावभीनी विदाई दी. मौके पर संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, किशोर सिंह, चंद्रिका खंडाईत, साधना सिंह, आरती होरो, लक्ष्मी बड़ाईक, गौरी दास, विष्णु प्रसाद, हरीश यादव सहित अन्य मौजूद थे.