Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा क्लब में कराटे प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन सेल
गुवा महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता गिरी की अगुवाई में किया
गया. महिला समिति के तत्वावधान में प्रशिक्षण ले रहे दर्जनों छात्र-छात्राओं ने आयोजित प्रतियोगिता में अपना उम्दा प्रदर्शन
किया. आयोजित प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम काजल गुप्ता, द्वितीय विभूति कुमार तथा तृतीय विभोर चौबे रहे वहीं ग्रुप बी में वैभव तेजस कुमार प्रथम,
नेनला आलम द्वितीय तथा आयुष कुमार बिहारी तृतीय
रहे. ग्रुप सी में आयुषी कुमार प्रथम एवं रीति कुमारी द्वितीय
रही. ग्रुप डी में दृष्टा घोष प्रथम एवं अब्दुल्ला नाजनीन द्वितीय
रही. [caption id="attachment_396094" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Novamundi-Karate.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> प्रमाण पत्र के साथ सभी प्रतिभागी.[/caption]
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-deputy-commissioner-flagged-off-the-reading-campaign/">चाईबासा
: उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रीडिंग कैंपेन का किया शुभारंभ महिला समिति दे रही बच्चों को ट्रेनिंग
इस अवसर पर स्मिता गिरी ने कहा कि
गुवा क्षेत्र के बच्चों को महिला समिति द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे बच्चे सशक्त होकर आत्मरक्षा के गुर सीख रहे
हैं. उक्त प्रतियोगिता महिला समिति के तत्वावधान में ब्लैक बेल्ट डन लक्ष्मी कुमारी प्रसाद के अगुवाई में आयोजित की
गई. मौके पर सेल
गुवा महिला समिति के सदस्यों में माला मंडल, सीमा प्रकाश, शालू कुमारी, गीता दास व अन्य शामिल
रहे. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में शिक्षकों की भूमिका में अनिल सिंह, संदीप कुमार एवं
वारीक खास तौर से उपस्थित
थे. सेल
गुवा मुख्य महाप्रबंधक बिपिन कुमार गिरी ने महिलाओं द्वारा आत्मरक्षा के लिए उठा जाने वाले इस कदम की सराहना की
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment