Search

नोवामुंडी : किशोर संघ स्पोर्टिंग क्लब ने खेल प्रतियोगिता को लेकर की बैठक

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा कल्याण नगर के दुर्गा मंडप में रविवार रात को किशोर संघ स्पोर्टिंग क्लब बैठक की. क्लब 15 अगस्त को खेल प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. इसे लेकर बैठक में रूपरेखा तैयार की गई.   बैठक किशोर संघ स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष पंचम जोर्ज सोय की अध्यक्षता में की गई. आगामी 15 अगस्त को होने वाले खेल प्रतियोगिता का सही संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-the-accused-arrested-in-the-tonto-murder-case-was-sent-to-jail/">मनोहरपुर

: टोंटो हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया जेल

ये थे मौजूद

इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पंचम जॉर्ज सोय, उपाध्यक्ष सिरिप हंसदा, सचिव समीर हलदर, सह सचिव दिनेश नाग, कोषाधक्ष गणेश मिश्रा तथा सह कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद को बनाया गया. मौके पर अमरनाथ झा, दिनेश झा, कमलेश मिश्रा, पंकज कुमार गुप्ता, शिवराज चटराज, सिकंदर महतो, विजय कुमार दास, लक्ष्मण तांती, विजय डुंगडुंग, प्रवीण नाग, तुलसी सांडिल, एमडी अनीस, महेश पाठक सहित अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-devotees-performed-jalabhishek-of-lord-bholenath-on-the-fourth-monday/">चाईबासा

: चौथी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने किया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp