Search

नोवामुंडी : कोल्हान प्रमंडल पान तांती कल्याण समिति का किया गया विस्तार

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : कोल्हान प्रमंडल पान-तांती कल्याण समिति गुवा इकाई के बैनर तले गुवा कल्याण नगर स्थित दुर्गा मंडप में बुधवार को बैठक किया गया. बैठक में कल्याण नगर, भट्टीसाई, गुवासाई एवं बंगाली धौड़ा को जोड़कर एक टोला (नगर) बनाकर कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से कल्याण नगर अध्यक्ष लक्ष्मण तांती, उपाध्यक्ष लालवन्ती देवी, विजय कुमार दास, सचिव ममता देवी, सहसचिव गोविंदा केशरी, कोषाध्यक्ष तारापोदो पात्रो, संगठन मंत्री अभिषेक पान, धनुर्जय दास, पूजा दास, प्रीती पात्रों, अनिष तांती, सहलाकर में लालबाबू घोघरा, दिनबन्धु दास, घासीराम तांती, होरीपोदो दास, रामचन्द्र दास, बिन्देश्वरी देवी, लजवन्तई देवी, लावण्य देवी को चुना गया. बैठक में गुवा पंचायत इकाई अध्यक्ष शंकर दास, संगठन मंत्री सचिन दास, कोषाध्यक्ष दीप कुमार पान, सहसचिव दीपा दास तथा गुवा पंचायत के पदाधिकारी व पान तांती समाज के लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-united-union-supports-the-economic-blockade-of-the-villagers/">नोवामुंडी

: ग्रामीणों के आर्थिक नाकाबंदी को संयुक्त यूनियन का समर्थन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp