alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-child-scorched-due-to-hot-weather-admitted-to-community-health-center/">मनोहरपुर
: गर्म माड़ से बच्चा झुलसा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती नाटक के डायरेक्टर रंजन साहू ने बताया कि योग से हम किसी भी बीमारी को अपने शरीर से दूर कर सकते हैं. इसी को दर्शाते हुए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में संदेश देने के कार्य कर रही है. इस दौरान योगा शिक्षक नंद कुमार दास एवं यूके. चौधरी ने छात्रों साथ विभिन्न अनुभवों का अभ्यास किया गया. साथ ही विभिन्न प्रकार के आसनों के साथ-साथ त्रिकोणासन, चक्रासन, गोरुड़ासन, पद्मासन, वज्रासन, सावासन, फिटकरी और बिलोम आसन, सूर्यनमस्कार आदि पर चर्चा की और स्वस्थ और परेशानी मुक्त शरीर और दिमाग के लिए उनके लाभों का प्रदर्शन किया. उन्होंने छात्रों को जागरूक किया कि कैसे योग शारीरिक और मानसिक रोगों को ठीक कर सकता है और सकारात्मक विचार, मन की शांति उत्पन्न कर सकता है. नकारात्मक भावनाओं का विरोध करें, मन की शक्ति और एकाग्रता आदि का विकास करें. प्रतिभागियों ने निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन किया और अत्यंत उत्साह और उत्साह के साथ विभिन्न अनुभवों का अभ्यास किया. उन्होंने प्रतिदिन योग का अभ्यास करने और हमारे आज के जीवन में योग के लाभों के बारे में अपने माता-पिता और समुदाय के सदस्यों को प्रेरित करने का वादा किया. स्कूल के प्रभारी डीके देव सीसीए द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ. नुक्कड़ नाटक को सफल बनाने में छात्र राज गुप्ता, रोशन कुमार, नैतिक ठाकुर, शिबू नायक, दिव्या रानी सिंह, रंजीता कुमारी रवि, भूमिका सिंह, विनीता कुमारी, मुख्य रूप से योगदान दिया और योग के इस उत्सव और अभ्यास में स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment