Search

नोवामुंडी : मधेशिया वैश्य समाज ने उल्लास के साथ की बाबा गणिनाथ का पूजा

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : बड़ाजामदा स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के समीप शनिवार को मधेशिया वैश्य महासभा द्वारा बाबा गणिनाथ पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान गुवा, बड़ाजामदा, नोवामुंडी, बड़बिल, जोड़ा, बोलानी, ठाकुरानी, जूरुडिह सहित अन्य क्षेत्रों से आए मधेशिया वैश्य महासभा समाज के लोग मौजूद रहे. सभी ने एकजुट होकर समाज के उत्थान हेतु चर्चा की. इसके बाद मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा हुई, साथ ही कहा गया कि सभी के सहयोग से ही समाज को आगे बढ़ाना है. समाज जब तक एकजुट नहीं होगा तब तक कोई भी कार्य सफल नहीं होता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-looted-goods-worth-1-50-lakh-after-entering-the-house-in-mango-beaten-up-for-protesting/">जमशेदपुर

: मानगो में घर में घुसकर 1.50 लाख का सामान लूटा, विरोध करने पर पीटा
[caption id="attachment_401634" align="aligncenter" width="564"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/novamundi-puja-3.jpeg"

alt="" width="564" height="376" /> लोगों के बीच गुल्लक वितरण करते हुए समाज के लोग[/caption]

समाज के लोगों के बीच किया गया गुल्लक का वितरण 

इसके बाद मधेशिया वैश्य महासभा के कुल गुरु श्री गणिनाथ गोविंद जी की पूजा अर्चना की गई. पूजा के बाद समाज के लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन कर की गई. झंडोत्तोलन नोवामुंडी के शिव दयाल गुप्ता के द्वारा किया गया. इस दौरान मंदिर निर्माण को लेकर समाज के लोगों के बीच गुल्लक वितरण किया गया ताकि गुल्लक में हर दिन जिसकी जितनी क्षमता है उसके अनुसार गुल्लक में पैसा डाल सके. आने वाले साल 2023 में श्री गणिनाथ गोविंद की पूजा पर गुल्लक में समाज के लोगों द्वारा जमा की गई राशि से मंदिर का निर्माण किया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-a-young-man-died-in-a-bike-accident-at-the-turn-of-bhonda-village/">मझगांव

: भोंडा गांव के मोड़ पर बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत

इन लोगों की रही उपस्थिति

इस दौरान इस मौके पर काशीनाथ गुप्ता, कैलाश गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मणि शंकर गुप्ता, सुभाष प्रसाद गुप्ता, प्रेम नाथ गुप्ता, शिव दयाल गुप्ता, बासु प्रसाद, राम इकबाल गुप्ता, शिव प्रसाद गुप्ता, हेमंत गुप्ता, रामा शंकर गुप्ता, उदय शंकर गुप्ता सहित काफी संख्या में मधेशिया वैश्य समाज के लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp