Search

नोवामुंडी : DAVP स्कूल गुआ में मना आम दिवस, बच्चों एवं शिक्षकों ने किया पौधरोपण

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : दयानंद एंग्लो वैदिक पब्लिक (DAVP) स्कूल गुआ में प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आम दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कक्षा चतुर्थ की छात्रा जीविका दास ने अपने जन्मदिन पर एक पौधा विद्यालय प्रबंधन को प्रार्थना सभा में समर्पित कर अपना जन्म दिवस मनाई. विद्यालय के वरीय गणित शिक्षक अनंत कुमार उपाध्याय ने प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रबंधन की ओर से पौधा को स्वीकार करते हुए बच्चे जीविका दास को आशीर्वाद दिया. पर्यावरण शुद्धि के लिए छात्रा की उत्साहवर्धक कार्य की सराहना की गई. [caption id="attachment_365606" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Nowamundi-Aam-Diwas-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> आम का पौधा लगाती स्कूल की छात्रा एवं शिक्षकगण.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-permanent-enrollment-will-be-done-on-100-seats-in-mgm-medical-college-from-next-session/">जमशेदपुर

: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से 100 सीटों पर हो सकेगा स्थायी नामांकन

स्कूल के प्राचार्य ने बच्ची को दी जन्मदिन की शुभकामना

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने बच्ची को उसके जन्मदिन पर शुभकामना देते हुए बच्चों के माध्यम से गुआ के अभिभावक के द्वारा पर्यावरण शुद्धि के लिए बच्चों के जन्म दिन पर पौधारोपण की अपील की. बच्चों के कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि शुद्ध हवा के लिए पौधा लगानी चाहिए. जिससे जीव जंतु को भी सहारा मिल सके. पर्यावरण एवं वायुमंडल की शुद्धि वर्तमान में नितांत आवश्यक है. स्वच्छ वातावरण के माध्यम से ही स्वच्छ जीवन की कल्पना की जा सकती है.

आम में होते हैं औषधीय गुण

अन्त में कक्षा नौ की छात्राओं के सहयोग से छात्रा जीविका दास ने प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार एवं गणित शिक्षक अनंत कुमार उपाध्याय, श्रवण कुमार पाण्डेय, शशि भूषण तिवारी, आशुतोष शास्त्री, संजीव कुमार एवं भास्कर चंद्र दास के साथ-साथ सेल कर्मी अर्न्तयामी महाकुड के सानिध्य में पौधरोपण कर सबों से आशीर्वाद लिया. राष्ट्रीय फल आम दिवस की महत्ता पर प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि आम स्वादिष्ट तो होता ही है साथ ही इसमें औषधीय गुण भी होते हैं. हर व्यक्ति को आम खाना पसंद होता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp