Search

नोवामुंडी : गुवा नानक नगर में गणेश पूजा को लेकर की गई बैठक

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा नानक नगर में द्रोपदी हेस्सा की अध्यक्षता में गणेश चतुर्थी पूजा को लेकर रविवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कोराेना काल के दो साल बाद इस वर्ष धूमधाम से पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही गणेश पूजा के दौरान तीन दिनों तक बच्चों के लिए कई सारे प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने की बात कही गई. वहीं, महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगीता का भी आयोजन पूजा समिति द्वारा किया जाएगा. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-fish-washed-away-from-the-pond-the-rain-condition-of-fishermen-deteriorated/">चाईबासा

: बारिश में तालाब से बह गई मछलियां, बिगड़ी मत्स्य पालकों की हालत

विसर्जन जुलूस कारो नदी तक निकालने का निर्णय

पूजा के समाप्ति के बाद विसर्जन जुलूस दिन के समय ही कारो नदी तक निकालने का निर्णय लिया गया है. मौके पर सुमित दास, अजय चौधरी, गुरुचरण हेस्सा, हरीश दास, भानूचंद्र दास, राजकुमार पूर्ति, राजेंद्र,संतोष बेहेरा, अनीता चौधरी, सुनीता महापात्र, फुलमनी देवी, सुनीता दास, द्रोपदी हेस्सा, अंजली नायक व अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-youth-shakti-dal-along-with-the-station-in-charge-helped-the-flood-victims/">आदित्यपुर

: युवा शक्तिदल ने थाना प्रभारी के साथ की बाढ़ पीड़ितों की मदद
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp