Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी में 9 अगस्त को आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर बड़ाजामदा केंद्रीय अस्पताल चौक में बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता आदिवासी एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम हेम्ब्रम ने की. बैठक में गांवगुटू, खास जामदा बस्ती, दिरीबुरु, नयागांव, पंडराशाली, पताहातु, टंकीसाई आदि गांवों के ग्रामीण पहुंचे थे. बैठक में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने बताया कि जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र के सभी गांवों में बैठक आयोजित कर उन्हें समारोह के दिन उपस्थित होने के लिये आमंत्रित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/the-high-court-reserved-its-decision-on-the-petition-of-former-minister-nalin-soren/">पूर्व
मंत्री नलिन सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला यही वह दिन है जो आदिवासी समुदाय के लोगों को एक जगह एकजुट होने का अवसर मिलता है. इस बार पचायसाई मैदान में विभिन्न गांवों से पुरुष व महिलाओं को कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में आने की उम्मीद है. बैठक में दुर्गा प्रसाद देवगम, अल्बर्ट एक्का, मुखिया गंगाधर चातोंबा, विवेक सुंडी, विजय बोदरा, नरेंद्र चातोम्बा, चरन सुरेन, शंकर बोबोंगा, रूपसिंह कच्छप, मोहन चाम्पिया आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : विश्व आदिवासी दिवस को लेकर हुई बैठक

Leave a Comment