Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा के गुवासाई स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को सास, बहू और पति सम्मेलन का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम गुवासाई के मुंडा मंगल पूर्ति की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में काफी संख्या में सास व बहू शामिल हुई. इसके माध्यम से परिवार नियोजन की विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान पहले बच्चे के बाद दूसरे बच्चे के अंतराल को बताया गया. गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर आंगनबाड़ी केन्द्र जाकर खुद एवं बच्चे के पोषण हेतु विभिन्न टीका लगवाने, आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे को कब टीके लगवाना है उसकी जानकारी प्राप्त करना और इससे गर्भवती महिलाओं व बच्चों को क्या-क्या लाभ है इसकी जानकारी दी गई. इस दौरान इस सम्मेलन में सारंडा पीढ़ मानकी सुरेश चाम्पिया, मुंडा मंगल पूर्ति, समाज सेवी साधु चरण सिद्धू, एएमएम मरीना अन्ना लकड़ा, साहिया चिपरी पूर्ति, कृष्ण गोप, अनीता पूर्ति, दमयंती देवी, राज पूर्ति सहित अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर : समस्याओं को लेकर जोजोडीह टोला में ग्रामीणों ने की बैठक आयोजित