Search

नोवामुंडी : गुवा में मुस्लिम समुदाय हर्षोल्लास के साथ मना रहा बकरीद

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर गुवा एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह में नमाज पढ़ी गई. उसके बाद लोग एक-दूसरे के गले मिल बकरीद की बधाइयां दीं. बकरीद की नमाज गुवा रेलवे मार्केट स्थित मस्जिद में अदा की गई. नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे के गले मिले और बधाइयां दीं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/GUVA-BAKRID-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-sometimes-levy-is-sought-sometimes-commission-threats-are-received-from-above/">हजारीबाग

: कभी मांगी जाती है लेवी, कभी कमीशनखोरी, ऊपर से मिलती है धमकी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/GUVA-BAKRID.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इस मौके पर पर्याप्त संख्या में सभी मस्जिदों के पास पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. किरीबुरू इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का के नेतृत्व में थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में दिल बहादुर तैनात हैं. बड़ाजामदा के मस्जिद में किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, बड़ाजामदा थाना प्रभारी वासुदेव टोप्पो व पुलिस के जवान मौजूद हैं. इस नमाज में समुदाय के सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp