Search

नोवामुंडी : बकरीद के अवसर पर जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी के जामा मस्जिद में बकरीद के मौके पर नमाज अदा की गई. नमाज मौलाना हासिम रजा ने अदा कराई. इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में विश्वकर्मा बारीक और नोवामुंडी थाना के नागेन्द्र राम दलबल के साथ उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-cpi-ml-leader-demanded-to-add-removed-names-of-ration-card-holders/">गिरिडीह

: भाकपा माले नेता ने राशन कार्ड धारियों के हटाए गए नाम जोड़ने की मांग की

नमाज अदा करने के दौरान ये लोग थे उपस्थित

इस अवसर पर अंजुमन मुस्लेमिन कमिटी के सचिव मोहमद यासीन, नाइब सदर कुतुबुद्दीन खान, एसजेड अहमद, अब्दुल आमीन नाइब, सचिव मोहम्मद शमसाद, मोहम्मद अशरफी, मोहम्मद तनबीर अख्तर, मोहम्मद सब्बीर, अनवर खान, मोहम्मद ख्वाजा, मोहम्मद अख्तर, सबीरुल्लाह, मोहम्मद सलीम, इमरान खालीद, हसलुद्दीन खान, अबदुल रकीब, आफताब, मुमतजीर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp