: गुवा में उरांव समाज ने धूमधाम से मनाया करम पर्व
नोवामुंडी : झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने किया गुवा शहीद स्थल का निरीक्षण
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुवा क्लब ने तैयारी पूरी कर ली है. 8 सितंबर को एक समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसे लेकर चाईबासा एवं चक्रधरपुर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की आकस्मिक बैठक मंगलवार को हुई. गुवा शहीद स्थल एवं गुवा क्रीड़ा परिसर का मुआयना झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में किया गया. गुवा क्लब में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव सोनाराम देवगम एवं जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य व इकबाल अहमद ने की. इस अवसर पर उपाध्यक्ष राहुल आदित्य ने बताया कि गुवा शहीद दिवस की तैयारी को अंतिम रूप देने हेतु कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-oraon-society-celebrated-karam-festival-with-pomp-in-gua/">नोवामुंडी
: गुवा में उरांव समाज ने धूमधाम से मनाया करम पर्व
: गुवा में उरांव समाज ने धूमधाम से मनाया करम पर्व

Leave a Comment