Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुवा क्लब ने तैयारी पूरी कर ली है. 8 सितंबर को एक समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसे लेकर चाईबासा एवं चक्रधरपुर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की आकस्मिक बैठक मंगलवार को हुई. गुवा शहीद स्थल एवं गुवा क्रीड़ा परिसर का मुआयना झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में किया गया. गुवा क्लब में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव सोनाराम देवगम एवं जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य व इकबाल अहमद ने की. इस अवसर पर उपाध्यक्ष राहुल आदित्य ने बताया कि गुवा शहीद दिवस की तैयारी को अंतिम रूप देने हेतु कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : गुवा में उरांव समाज ने धूमधाम से मनाया करम पर्व
सीएम हेमंत सोरेन रहेंगे उपस्थित
श्रद्धांजलि सभा का संबोधन गुवा में आदिवासी कल्याण सह ट्रांसपोर्ट मंत्री चंपई सोरेन, महिला कल्याण व विकास मंत्री जोबा मांझी के साथ-साथ कोल्हान प्रमंडल के तमाम विधायक जिसमे चाईबासा विधायक दीपक विरुवा, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, खरसावां विधायक दशरथ गगराई,इचागढ़ विधायक सविता महतो, पोटका विधायक संजीव सरदार, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, प्रमुख जिला पार्षद लक्ष्मी सुरेन व अन्य करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में झारखंड राज्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति खासतौर से बनी रहेगी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त राज्य स्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति गुवा में दिखेगी.
[wpse_comments_template]