Search

नोवामुंडी : सावन की अंतिम सोमवारी पर गुवा के तीनों शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : सावन की अंतिम सोमवारी पर गुवा के तीनों शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिरों में आज रुद्राभिषेक भी किया गया व महामृत्युंजय जाप का मंत्रोच्चार भी किया गया. इस दौरान गुवा के कुसुम घाटी स्थित शिवालय में नोवामुंडी भाग-एक की जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने भी भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. वहीं, हर सोमवार की तरह सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व मंदिरों में भीड़ ज्यादा न हो इसके लिए गुवा पुलिस प्रशासन भी तैयार दिखी. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-in-the-block-auditorium-training-was-given-to-the-sahiyas-to-test-the-water/">पटमदा

: प्रखंड सभागार में सहियाओं को जल जांच करने का दिया गया प्रशिक्षण

तीनों शिवालयों में पुलिस के जवान भीड़ को कतार बद्ध करने में लगे रहे

गुवा के तीनों शिवालय कुसुम घाटी स्थित शिव मंदिर, योग नगर स्थित शिव मंदिर तथा स्टेशन कॉलोनी स्थित बाबा लोकेश्वर शिव मंदिर के सामने पुलिस के जवान भीड़ को कतार बद्ध करने में लगे रहे. जलाभिषेक के लिए ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए गुवा प्रशासन ने लोगों से कतार बद्ध होकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए आग्रह किया. वहीं, शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंतिम सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए भीड़ लगी रही. साथ ही अंतिम सोमवारी पर स्टेशन कॉलोनी स्थित बाबा लोकेश्वर शिव मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से खिचड़ी एवं खीर भोग का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-many-programs-will-organized-in-all-schools-on-the-elixir-of-independence/">चाईबासा

: आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी विद्यालयों में आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp