Search

नोवामुंडी : युवाओं के लिए एक दिवसीय क्षमता वृद्धि सम्मेलन आयोजित

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी मुख्य सड़क स्थित जुमूर ओवा में रविवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की पहल पर युवाओं के लिए एक दिवसीय क्षमता वृद्धि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की शुरुआत हो समाज के सामूहिक गोवारी से शुरू की गई. युवाओं को रोजगार तथा व्यवसाय के अवसर को समझने और निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि करने के लिए वेंडर डेवेलपमेंट प्रोग्राम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रोड्युसर, डिस्ट्रीब्यूटर, हॉलसेलर, सप्लायर, रिटेलर की दिशा में जीएसटी, उद्योग आधार, पैन-आधार, चालू खाता, एनएसआईसी, एमएसएमई जैसी व्यवसाय तथा स्थानीय रोजगार के बारे में जानकारी दी गई. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम और संगठन सचिव सुशील सवैंया ने ट्राईबल इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से संयुक्त रूप से जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-election-of-childrens-parliament-held-in-upgraded-high-school-jhanti-jharna-rubika-munda-became-pm/">घाटशिला

: उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांटीझरना में हुआ बाल संसद का चुनाव, रुबिका मुंडा बनी पीएम

पशुपालन एवं कृषि से संबंधित दी गई जानकारी

पारंपरिक व्यवसाय को बचाने के लिए आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अध्यक्ष डॉ. बबलू सुन्डी ने युवाओं को कृषि एवं पशुपालन के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने पशुधन, पशुरोग, पशु आहार, मौसमी बीमारी तथा इसके नियंत्रण एवं उपचार के प्रति लोगों को जागरूक किया. साथ ही पशुपालन विभाग की सरकारी योजना से जुड़ने के लिए अपील की. सरकारी संस्थान कृषि विज्ञान केन्द्र जगन्नाथपुर और आरसेटी डिलियामर्चा चाईबासा, राम कृष्णा मिशन मोराबादी रांची से चलने वाले प्रशिक्षण तथा व्यवसायिक कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी. सामाजिक संगठन की ओर से गांव-गांव में पशु चिकित्सा और टीकाकरण शिविर आयोजन में सहयोग करने का प्रस्ताव दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-300-meter-road-in-baridih-could-not-be-built-by-tsuisl-in-three-years-anger-among-people/">जमशेदपुर

: तीन वर्षों में टीएसयूआईएसएल से नहीं बन पायी बारीडीह में 300 मीटर सड़क, लोगों में आक्रोश

कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष बुधराम चाम्पिया और अनुमंडल कोषाध्यक्ष अमरजीत लागुरी ने किया. इस अवसर पर ग्रामीण मुण्डा बालीजोर डुकासाई गासोवा बारजो, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के प्रदेश संयुक्त सचिव सिकंदर हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष शंकर सिदु, अनुमंडल अध्यक्ष बलराम लागुरी, उपाध्यक्ष बामिया चाम्पिया, संयुक्त सचिव रोयल चातोम्बा, क्रीड़ा सचिव संतोष बोबोंगा, सोमनाथ लागुरी, श्रीराम बारजो, सुमित बलमूचू, चंद्रमोहन चातोम्बा, नेपेल उपरूम किरीबुरू के प्रतिनिधि गोपी लागुरी, श्याम बिरूवा, विश्वनाथ सुंडी, तरूण लामय, अरूण बोबोंगा, भीमसिंह चातोम्बा, अनिल चातोम्बा, वर्मा सिंकू, बिनु सिंह चातोम्बा, सोनाराम चातोम्बा, विनय पुरती, विक्रम सिदू, बलदेव केराई, रोयबारी केराई, नमिता बारजो, लक्ष्मी लागुरी, सुनीता बोयपाई, सोनी लागुरी, डुरसु लागुरी, सोमनाथ लागुरी, मंगल सिंह तिरिया आदि लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp