Search

नोवामुंडी : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गुवा सेल के फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने भाग लिया. इनमें गुवा पश्चिमी पंचायत टीम, गुवा पूर्वी पंचायत टीम, दिरीबुरु पंचायत टीम तथा रोवाम गंगदा पंचायत टीम शामिल थी. फाइनल में पहुंची गुवा पश्चिमी पंचायत टीम संघ दिरीबुरु पंचायत टीम के बीच खेला गया. खेल के शुरुआती में गुवा पश्चिमी पंचायत टीम ने दिरीबुरु पंचायत टीम को एक गोल दागकर अपनी बढ़त बनाए रखी. उसके बाद मध्यांतर में गुवा पश्चिमी पंचायत ने एक और गोल दागकर पूरे दो गोल से जीत हासिल कर कप पर कब्जा जमा लिया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-football-competition-organized-in-the-grounds-of-ishwar-pathak-high-school-the-team-of-young-club-became-the-winner/">मनोहरपुर

: ईश्वर पाठक हाई स्कूल के मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, यंग क्लब की टीम बनी विजेता
[caption id="attachment_451829" align="aligncenter" width="524"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/novamundi-football-1.jpg"

alt="" width="524" height="349" /> विजेता-उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ पुलिस पदाधिकारी[/caption]

शहीदों की याद में रखा मौन

खेल के पूर्व मुख्य अतिथि किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया. खेल के अंत में खिलाड़ियों को संबोधित कर एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने कहा कि15 नवंबर से पूर्व प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर जिला स्तर से खेलने का मौका दिया जाएगा. उसके बाद राज्य स्तरीय खेल के लिए भी खिलाड़ियों का चयन होगा. पुरस्कार वितरण से पूर्व पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. इसके तहत वीर शहीद पुलिस जवानों को दो मिनट का मौन रख कर याद किया गया. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-football-competition-organized-in-the-grounds-of-ishwar-pathak-high-school-the-team-of-young-club-became-the-winner/">मनोहरपुर

: ईश्वर पाठक हाई स्कूल के मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, यंग क्लब की टीम बनी विजेता

विजेता टीम को किया गया पुरस्कृत

कार्यक्रम के अंत में विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि एसडीपीओ ने सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, एसआई परेश रजवार, एस आई धनंजय कुमार सिंह, नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पदमा केसरी, रितेश प्रसाद पंचस भादो टोप्पो सहित काफी लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp