Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : आदिवासी हो समाज युवा महासभा तथा आदिवासी बिरसा क्लब सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने
बालागोडा स्थित बिरसा क्लब
बोलानी में बैठक
की. बैठक में
ओडिशा और झारखंड राज्य के हो समाज के लोगों तथा सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के बीच भाषा-संस्कृति, सामाजिक-धार्मिक रीति-रिवाज तथा जन्म-मृत्यु-विवाह जैसे विभिन्न प्रमुख विषयों पर चर्चा की
गई. दोनों राज्य के प्रतिनिधियों ने सामाजिक भावनाओं को एक दूसरे से आदान-प्रदान
किया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह
हेम्ब्रम ने लोगों से अपील किया कि आगामी 21 अगस्त को हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने हेतु दिल्ली जंतर-मंतर में आयोजित होने वाले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर शामिल हों कार्यक्रम को सफल
बनाएं. इसे भी पढ़ें : कोलेबिरा">https://lagatar.in/kolebira-auto-overturned-near-dev-river-bridge-due-to-overload-4-riders-injured/">कोलेबिरा
: ओवरलोड होने से देव नदी पुलिया के पास ऑटो पलटा, 4 सवार घायल भाषा की संवैधानिक मान्यता हेतु युवा महासभा का करें सहयोग
[caption id="attachment_686084" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Novamundi-Ho-Bhasha.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> पोस्टकार्ड लेखन में शामिल हो समाज युवा महासभा के लोग.[/caption] भाषा के आंदोलन में सभी राज्यों से हो समाज के प्रतिनिधि
पहुंचेंगे. एक तरफ हर एक परिवार से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली के नाम से पोस्टल कार्ड लेखन अभियान चलाया जा रहा
है. भाषा की संवैधानिक मान्यता हेतु उसमें हस्ताक्षर कर आदिवासी हो समाज युवा महासभा का सहयोग
करें. हेम्ब्रम ने लोगों से अपील की है कि भाषा-संस्कृति के बचाव तथा सामाजिक-धार्मिक एकरूपता हेतु आदिवासी हो समाज महासभा और आदिवासी हो समाज युवा महासभा के साथ
जुड़ें. इस क्रम में आदिवासी हो समाज युवा महासभा का
बोलानी यूनिट के
कमिटी गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से
सोनाराम चाम्पिया को अध्यक्ष, विशाल
चाम्पिया उपाध्यक्ष, जगन्नाथ सिद्धू सचिव तथा चंद्र सिद्धू को कोषाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया
है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-displaced-will-rise-again-on-july-5-in-front-of-zonal-cum-divisional-office/">चांडिल
: अंचल सह प्रमंडल कार्यालय के समक्ष पांच जुलाई को फिर उमड़ेंगे विस्थापित नई कमिटी का अविलंब विस्तार करने का दिया निर्देश
लोगों को आदिवासी हो समाज महासभा की नियमावली तथा विधि-उपविधि के तहत नई
कमिटी को अविलंब विस्तार करने का निर्देश दिया
गया. इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव सुशील सवैंया, झारखंड प्रदेश संयुक्त सचिव सिकंदर हेम्ब्रम, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष बुधराम चाम्पिया, प्रखंड कोषाध्यक्ष भीम सिंह चातोम्बा, आदिवासी बिरसा क्लब के महासचिव चंद्र चाम्पिया, सचिव दीपक होनहागा, अनिल चाम्पिया, राजू चाम्पिया, सुनील चाम्पिया, आनंद मुंडा, मनोज मुंडा, सोनिया मुंडा, जीवन चाम्पिया, अजय कुमार मुंडा, होलो चाम्पिया,
मोटु बेन्डेका,
गोविन्दा चाम्पिया, राजू
लागुरी एवं चंद्रमोहन
हेस्सा सहित कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment