Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा में उरांव समाज द्वारा रविवार को करमा पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जंगल से करम पेड़ की डाल लाकर समाज के लोगों ने मांदर की थाप पर जमकर नृत्य किया. कुंवारे युवक-युवतियों ने निर्जला उपवास रह कर इस पर्व को पूरे श्रद्धा के साथ मनाया. कर्म पर्व की कहानी संध्या में सुनाई गयी.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : कोरोना काल से बंद पड़ी यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
उसके बाद रात भर नाच गाकर जागरण किया गया. विधि-विधान के साथ कर्म राजा की पूजा-अर्चना की गई. मौके पर पाहन करन खलखो, सहयोगी सावन टोप्पो, माधो केरकेट्टा, गोकुल बरवा, जयराम केरकेट्टा,विशाल तिरकी, रजनी टोप्पो, नंदिनि केरकेट्टा, पिंकी तिरकी के साथ साथ संरक्षक दुच्चा टोप्पो अध्य्क्ष सुरू मिंज सचिव मंगल लकड़ा, अजय लकड़ा, भादो टोप्पो और समस्त उरांव समाज के लोग शामिल थे.
[wpse_comments_template]