Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : आजकल बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन पर छिनतई की घटना आम हो गई है. आए दिन ट्रेन में सफर कर रहे यात्रिओं से लूटपाट एवं छिनतई की जा रही है. सोमवार रात आठ बजे गुवा से टाटानगर जाने वाली डीएमयू ट्रेन में बड़ा जामदा के प्रमोद पांडे बड़ाजामदा में जैसे ही ट्रेन में चढ़ रहे थे पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन फरार हो गए. इस घटना में प्रमोद पांडे ट्रेन के अंदर गिर पड़े. नीचे गिरने से उन्हे गहरी चोट लगी है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-state-food-commission-team-held-a-meeting-with-officials-gave-many-guidelines/">चाईबासा
: राज्य खाद्य आयोग की टीम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश ट्रेन जब नोवामुंडी पहुंची तो प्रमोद पांडे ने नोवामुंडी स्टेशन पर उतरकर इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर से की. स्टेशन मास्टर ने उन्हे अन्य मालगाड़ी ट्रेन से बड़ाजामदा भेज दिया. इसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी बड़ाजामदा जीआरपी को दी. बड़ाजामदा जीआरपी ने कहा कि इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं. इस घटना की लिखित शिकायत डांगवापोसी में करने को कहा. साथ ही कहा कि बड़ाजामदा स्टेशन पर जीआरपी भी सुरक्षित नहीं है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-state-food-commission-team-held-a-meeting-with-officials-gave-many-guidelines/">चाईबासा
: राज्य खाद्य आयोग की टीम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश [wpse_comments_template]
नोवामुंडी : गुवा टाटानगर डीएमयू ट्रेन में मोबाइल छिनतई के दौरान यात्री घायल

Leave a Comment