Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : किरीबुरू पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार मुहर्रम, रक्षा बंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शुक्रवार को नोवामुंडी थाना प्रांगण में थाना प्रभारी अंकिता सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की
गई. बैठक को संबोधित करते हुए नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह ने कहा कि नोवामुंडी क्षेत्र में मुहर्रम पर्व आपसी
सौहार्द्र एवं एकता पूर्वक मनाई
जाएगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन सामाजिक स्तर से लोगों को सहयोग प्रदान
करेगी. इस अवसर पर मस्जिद कमेटी के सदर मोहम्मद याकूब ने कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान हमारे समुदाय द्वारा शहर में किसी भी प्रकार का शोभा यात्रा नहीं निकाला जाता
है. [caption id="attachment_380351" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Novamundi-Shanti-Samiti-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> शांति समिति की बैठक में उपस्थित ग्रामीण.[/caption]
इसे भी पढ़ें : निशिकांत">https://lagatar.in/jharkhand-nishikant-dubey-said-in-lok-sabha-that-1800-schools-in-jharkhand-have-a-holiday-on-friday-investigation-should-be-done-by-nia/">निशिकांत
दुबे ने लोकसभा में कहा, झारखंड के 1800 स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी, NIA से जांच करायी जाये शांति, सौहार्द्र एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा मुहर्रम
सबों ने शांति,
सौहार्द्र एवं आपसी भाईचारे के साथ एक-दूसरे के सभी कार्यों में पूरा सहयोग कर मुहर्रम मनाने का संकल्प
लिया. नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह ने लोगों में भारत का अमृत महोत्सव की भावना को जागृत करते हुए आगामी 15 अगस्त से पूर्व हर घर तिरंगा झंडा लगाने का का सुझाव
दिया. साथ ही तमाम लोगों ने अपने-अपने घर में तिरंगा लगाने के
लिये लोगों को
जागरुक करने का फैसला
लिया. इस बैठक में नोवामुंडी इंटर कॉलेज के प्राचार्य
मनोजित विश्वास, मालती लागुरी, मोहम्मद याकूब, अख्तर खान,
इजरार राही,
बापी मन्ना, कुतुबुद्दीन खान, अनवर खान सहित अन्य लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment