Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : मुहर्रम, अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गुरुवार को गुवा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे. सभी ने 15 अगस्त से पूर्व हर घर तिरंगा झंडा लगाने का निर्णय लिया एवं तमाम लोगों को अपने-अपने घर में तिरंगा लगाने के लिये जागरुक करने का फैसला लिया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : अम्बाईमारचा गांव में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां शुरू
इसके अलावे सभी ने बाकी पर्व भी शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने तथा एक-दूसरे के सभी कार्यों में पूरा सहयोग करने का संकल्प लिया. बैठक में मौजूद मस्जिद कमिटी के सदर सैयद राजु ने जानकारी दी कि मुहर्रम पर्व के दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा शहर में किसी भी प्रकार की शोभा यात्रा नहीं निकाली जाती है.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय में मनाई गयी गोस्वामी तुलसीदास की जयंती
संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस को जरुर दें : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी ने कहा कि यहां पारिवारिक झगड़ा व विवाद के मामले काफी आते हैं. जिसे कम करने हेतु तमाम लोग सहयोग करें. इसके अलावे शहर में बाहर से आने वाले तमाम संदिग्ध लोगों के बारे में सूचना देने की अपील उन्होंने की. इस बैठक में मुखिया चांदमनी लागुरी, मुखिया पद्मिनी लागुरी, उप मुखिया रामनाथ समद, पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोंगों,पदमा केशरी,नसीम खान,नाजीर खान, गोविंद पाठक,समीर शेख,भादो टोप्पो,दुचा टोप्पो, राकेश झा, विजय कुमार दास सहित अन्य मौजूद थे.