- पूर्व जिला परिषद सदस्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर की मांग
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : मनोहरपुर प्रखंड अन्तर्गत छह पंचायत के 56 गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर का निर्माण को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य बामिया मांझी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र कहा है कि मनोहरपुर प्रखंड के 56 गांव में आवास दिया जाये. मनोहरपुर प्रखण्ड पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला में आता है. 56 गांव के छोटानागरा पंचायत, गंगदा पंचायत, दीघा पंचायत, लाईलोर पंचायत, मकरान्डा पंचायत, चिड़िया पंचायत है. इन पंचायतों में पीएम आवास अबुआ आवास नहीं बनी है. गरीब ग्रामीण झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं. विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. लेकिन छह पंचायत लौह अयस्क खदान के बीचों बीच 56 गांव हैं. जैसे कि किरीबुरू मेघाहातुवुरू, गुवा, चिड़िया, मनोहरपुर में सेल व टाटा कंपनी की खदान है. उन खदानों से जिला खनन विभाग को 35.65 अरब राजस्व मिलता है.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की महिलाओं ने की पूजा
फिर भी वहां का विकास, युवाओं को रोजगार, शिक्षा चिकित्सा शुद्ध पानी, सड़क, पुलिया आदि समस्याओं से वंचित हैं. इसी राशि से खदान कार्य क्षेत्र के गांव में ही विकास होता तो गांव के ग्रामीणों की दयनीय स्थिति उत्पन्न नहीं होता. हमारे यहां जल जंगल जमीन विभिन्न प्रकार के महारत्न कंपनी सेल व टाटा लौह अयस्क खदानें संचालित हैं. उसके बावजूद युवाओं को रोजगार तक नसीब नहीं है. इसलिए यहां के ग्रामीण रोजगार की तलाश के लिए दूसरे राज्यों व देश में पलायन कर रहे हैं. जेसे तमिलनाडु, गुजरात, बम्बई, पंजाब आदि जगहों पर जा रहे हैं. खदान क्षेत्र की कंपनियां भी मजदूरों को दूसरे राज्यों से मंगा कर काम दे रहे हैं. मुख्यमंत्री से आग्रह है इस गंभीर समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया जाये. इस पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त चाईबासा, कल्याण बाल विकास सा सामाजिक सुरक्षा मंत्री, झामुमो के विधायक को प्रेषित किया गया है.
[wpse_comments_template]