Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा थाना अंतर्गत
दूधबिला गांव में अवैध विदेशी शराब बनाने के कार्य में लगे घर पर एक्साइज अधिकारी व पुलिस प्रशासन ने मिलकर छापा
मारा. इस दौरान काफी मात्रा में शराब एवं शराब बनाने में प्रयुक्त सामानों को जब्त किया गया
है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित कर शुक्रवार देर शाम को अवैध विदेशी शराब बनाने के क्रम में
दूधबिला के एक गांव में छापा
मारा. इस छापेमारी में अवैध विदेशी शराब बनाने वाले सुरेंद्र यादव उर्फ सुलेमान बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले तथा मुकेश कुमार बिहार के सिवान के रहने वाले को गिरफ्तार कर
लिया. [caption id="attachment_400750" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Novamundi-Wine.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> पकड़ा गया नकली शराब.[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-deputy-commissioner-got-the-girls-enrolled-in-kgbv/">जमशेदपुर
: उपायुक्त ने सबर बच्चियों का केजीबीवी में कराया नामांकन नकली शराब बनाकर उड़ीसा में करते थे सप्लाई
इस दौरान मौके पर काफी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ-साथ शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले बोतल के ढक्कन, बोतल, प्रेशर मशीन को जब्त किया
है. इस संबंध में
किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने कहा कि यह दोनों युवक नकली शराब बनाकर
उड़ीसा के राज्यों में सप्लाई करते
थे. यहां भोले-भाले ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर एवं उन्हें मोटी रकम देखकर मिट्टी के घर को
भाड़े में ले
लिये थे और यहीं से शराब का धंधा चल रहा
था. बीच-बीच में अवैध विदेशी शराब बनाने वाले दोनों युवक जगह बदल-बदल कर नकली शराब बनाते
थे. जब्त किये गए अवैध शराब की कीमत लगभग 22 हजार 710/- रुपए की बताई जा रही
है. दोनों को गिरफ्तार कर इस अवैध नकली शराब बनाने वाले लोगों की तलाश जारी है तथा मामले की छानबीन की जा रही
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment