Search

नोवामुंडी : गुवा व बड़ाजामदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : मंगलवार शाम को गुवाबड़ाजामदा में घूरती रथ तथा बकरीद पर्व को लेकर किरीबुरू इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का व गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के दिशा निर्देशन में गुवाबड़ाजामदा के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च गुवा थाना से निकलकर बिरसा नगर दो, कच्ची धौड़ा, रेलवे मार्केट, मस्जिद लाइन, रामनगर होते हुए गुवा बाजार में समाप्त हुआ. वहीं बड़ाजामदा में थाना से निकलकर, बड़ाजामदा बाजार, फुटबॉल मैदान, टंकी साई, रेलवे साइडिंग होते हुए वापस बड़ाजामदा पहुंची. पुलिस ने बुधवार को घूरती रथ को लेकर शाम को दुकान बंद रखने की अपील की. बकरीद पर्व को भी शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-magistrates-and-police-officers-will-be-posted-at-super-zonal-and-zonal-levels-in-bakrid-festival/">जमशेदपुर

: बकरीद पर्व में सुपर जोनल व जोनल स्तर पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp