Search

नोवामुंडी : गुवा में तेज आंधी के साथ आई बारिश, कई जगह गिरे विशाल पेड़

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा में गुरुवार देर शाम को आई तेज आंधी एवं भीषण बारिश ने आधे घंटे में ही कहर बरपा दिया. की पेड़ उखड़ गए और बिजली के तारों को भी नुकसान हुआ. गुवा नानक नगर स्थित मृत्युंजय दास की मोटर बाइक के ऊपर अचानक एक विशाल पेड़ गिर जाने से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-lakhs-of-scam-in-toilet-construction-investigation-revealed-after-complaint/">तांतनगर

: शौचालय निर्माण में लाखों का घोटाला, शिकायत के बाद जांच में हुआ खुलासा
इस संदर्भ में गुवा निवासी मृत्युंजय दास ने बताया कि अचानक आई तेज आंधी व बारिश के कारण वे पेड़ के बगल पर बाइक खड़ी कर घर के अंदर प्रवेश का गए. उतनी ही देर में घर के पास स्थित विशाल पेड़ अचानक से गिर गया. बारिश थमने के बाद घर से बाहर निकल कर देखा तो पेड़ के नीचे उनकी बाइक दबी हुई थी. ईश्वर का संयोग है कि वह बाल-बाल बच गए. अन्यथा किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp